Haridwar : हरिद्वार : बुलेट सवार युवकों ने की गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, सहारनपुर से जुड़े बताए जा रहे तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : बुलेट सवार युवकों ने की गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, सहारनपुर से जुड़े बताए जा रहे तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

हरिद्वार : लक्सर खबर लकसर से है…जहां ढाढेकी गांव में अज्ञात बुलेट सवार युवकों के कई राउंड फायरिंग करने से अफरा तफरी मच गई। सड़कों पर चल रहे लोग सहम गए और मौके पर सनसनी फैल गई। युवकों ने काफी देर तक गांव में जमकर उत्पात मचाया। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव में बाइक सवार कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि युवकों ने यहां कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। मामले के तार सहारनपुर जनपद के देवबंद से जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना को दो पक्षो के बीच चली आ रही रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले को लेकर गांव निवासी जगदीश ने पुलिस को तहरीर दी।

कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्रमीण की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से कई राउंड खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा उत्पात मचाने वाले लोगों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article