Haridwar : हरिद्वार : भारतीय सेना ने किया उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट, आर्मी बैड़ की धुन पर स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार : भारतीय सेना ने किया उत्तराखंड पुलिस को सैल्यूट, आर्मी बैड़ की धुन पर स्वागत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

रुड़की : चीफ डिफेंस आफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को कोरोना योद्धाओं के सम्मान किये जाने के निर्देश के बाद आज रुड़की बीईजी सेंटर में भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मी, आर्मी के स्वास्थ्य कर्मी सहित कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

वहीं आर्मी के बैड़ों की धुन पर सभी कोरोना योद्धाओं का स्वागत भी किया गया। आर्मी के ब्रिगेडियर रघु श्रीनिवास ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सेना द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है और उन्हें ये बताना चाहते हैं कि हम सब उनके साथ हैं। इस महामारी से वो हमारे लिए लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर रूड़की प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article