Sports : Hardik Pandya Divorce: हार्दिक नताशा को देंगे अपनी 170 करोड़ की संपत्ति का 70 प्रतिशत! मेंटनेंस के तौर पर देनी होगी रकम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Hardik Pandya Divorce: हार्दिक नताशा को देंगे अपनी 170 करोड़ की संपत्ति का 70 प्रतिशत! मेंटनेंस के तौर पर देनी होगी रकम

Uma Kothari
3 Min Read
Hardik-Pandya-and-Natasa-Stankovic-announce-divorce

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टैनकोविच(Natasa Stankovic) ने तलाक ले लिया है। इस बात की जानकारी दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है। बता दें कि बीते काफी दिनों से दोनों की तलाक की खबर सुर्खियों में थी।

ऐसे में दोनों ने इस खबर पर अब मुहर लगा दी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक की 170 करोड़ की संपत्ति का करीब 70 पर्सेंट नताशा को मिलेगा।

natasa stankovic Hardik Pandya Divorce Hardik-Pandya-and-Natasa-Stankovic-announce-divorce-Hardik-Pandya-and-Natasa-Stankovic-separation-Hardik-Pandya-and-Natasa-Stankovic-split

हार्दिक-नताशा हुए अलग Hardik Pandya Divorce

बता दें कि काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में थी। काफी टाइम से दोनों को साथ भी नहीं देखा गया था। IPL 2024 के दौरान भी नताशा स्टेडियम में हार्दिक को चीयर करने नहीं आई थी। साथ ही उन्होंने हार्दिक को उनके जन्मदिन पर बधाई भी नहीं दी थी। ऐसे में उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा कि आपसी सहमति से चार साल बाद हमने अलग होने का फैसला (Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce) किया है।

क्या संपत्ति का 70 प्रतिशत जाएगा नताशा के पास?

दोनों ने तलाक की बात को कन्फर्म कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या हार्दिक पांड्या नताशा को अपनी नेट वर्थ का 70 प्रतिशत देंगे। तो आपको बता दें कि इस बात पर अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है। जब दोनों की तलाक की खबर फैल रही थी, तभी ये रिपोर्ट भी सामने आई थी कि नताशा को तलाक के बाद संपत्ति का 70 प्रतिशत मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी ये बात चर्चा का विषय बन गई है।

मेंटनेंस के तौर पर देनी होगी रकम

बता दें कि साल 2018 का हार्दिक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी मां के नाम पर की है। ताकि भविष्य में उन्हें तलाक के दौरान किसी को अपनी संपत्ति का 50 प्रतिशत ना देना पड़े। नियम और कानून की माने तो हार्दिक को नताशा को तलाक के बाद मेंटेनेंस के तौर पर कुछ अमाउट देगी होगी। हालांकि ये अमाउट कितनी होगी। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Share This Article