Entertainment : Hardik Pandya का नहीं हो रहा तलाक! पत्नी Natasa Stankovic के साथ रचा ड्रामा? सच आ गया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Hardik Pandya का नहीं हो रहा तलाक! पत्नी Natasa Stankovic के साथ रचा ड्रामा? सच आ गया सामने

Uma Kothari
2 Min Read
hardik pandya natasa Stankovic divorce

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक(Natasa Stankovic) आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। खबर थी की दोनों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। जल्द ही कपल तलाक(Hardik Pandya Divorce) लेने वाले हैं। ऐसे में इन सभी खबरों पर नताशा के इस एक्शन से फुल स्टॉप लग गया है। जिसके बाद नेटिज़ेंस इसको कपल का ड्रामा बता रहे हैं। क्या है पूरा मामला? आइए जानते है।

Hardik_Pandya_Natasha

Hardik Pandya का नहीं हो रहा तलाक!

बता दें की खबर आई थी की नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया से अपनी और हार्दिक पांड्या की शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। साथ ही ये भी कहा जा रहा था की नताशा ने अपने नाम के आगे से पांड्या भी हटा दिया है। लेकिन अब नताशा के एक एक्शन से सच सामने आ गया है।

Natasa Stankovic ने फोटोज की अनआर्काइव

बता दें कि नताशा ने शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर आर्काइव(Archive) कर रखी थी। जिसके बाद अब उन्होंने सभी फोटो को अनआर्काइव कर दिया है। पहले की तरह अब सभी फोटो उनकी प्रोफइल पर शो हो रही है। जिससे ये बात तो साफ हो गई की हार्दिक और नताशा अलग नहीं हो रहे हैं।

कपल ने मिलकर रचाया ड्रामा

ऐसे में शादी की तस्वीरें दोबारा से देखकर कुछ फैंस काफी खुश है। तो वहीं बाकी लोग इसे कपल का ड्रामा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं खुश हूं की दोनों अलग नहीं हो रहे हैं। तो वहीं अन्य यूजर ने कहा, ‘कपल तलाक की झूठी खबर फैला रहे थे।’ अन्य यूजर ने कहा, ‘ आपकी पीआर को सलाम। IPL से मिली नेगेटिवीटी को तलाक की खबर से हमदर्दी में बदल दिया।’ तो वहीं बाकी भी इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं।

Share This Article