Highlight : हरदा की पोस्ट से बीजेपी नेताओं में आक्रोश, बोले- जिसकी जैसी भावना रहती है उसको वैसा ही आता है नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा की पोस्ट से बीजेपी नेताओं में आक्रोश, बोले- जिसकी जैसी भावना रहती है उसको वैसा ही आता है नजर

Yogita Bisht
3 Min Read
दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर सामने आया हरीश रावत का रिएक्शन

अक्सर चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर सुर्खियों में है। कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर या बयान देकर हरीश रावत सियासत गरमा देते हैं। हरीश रावत की बीजेपी की अंदरूनी सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। जिसके बाद भाजपा नेताओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

हरदा की पोस्ट से बीजेपी नेताओं में आक्रोश

उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बड़ा चेहरा हैं। उनका हर बयान या पोस्ट अक्सर सबका ध्यान खींच लेता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हरदा की बीजेपी की अंदरूनी सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने उत्तराखंड की सियासत में उबाल ला दिया।

भाजपा नेताओं की इन दिनों दिल्ली दौड़ को टारगेट करते हुई लिखी गई इस पोस्ट में रावत ने कहा है कि दिल्ली दौरे में उनको जानकारी मिली कि उत्तराखंड के सांसदगण बड़ा दबाव बनाए हुए हैं..रावत ने कहा कि बीजेपी में कुछ न कुछ तो चल रहा है..अब क्या है भगवान जाने ? लेकिन नीचे परिवर्तन करते रहो और ऊपर जमे रहो ये भाजपा का राजनीतिक मंत्र है।

भाजपा में जो मारामारी हो रही है उसे दबाने की हो रही कोशिश

हरदा ने अपने किए गए इस पोस्ट के बारे में प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा की भाजपा में जो मारामारी हो रही है उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। उसका असर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के चेहरों को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ लोग मायूस हैं तो कुछ संघर्ष की मुद्रा में हैं जबकि तो कुछ दूसरे भाव में हैं।

जिसकी जैसी भावना रहती है उसको वैसा ही आता है नजर

हरदा के इस बयान से बीजेपी नेताओं में आक्रोश है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि हरीश रावत का पूरा राजनीतिक जीवन ही अनिश्चितता में रहा है। जब नारायण दत्त तिवारी सरकार रही वो उसे अस्थिर करते रहे। खुद मुख्यमंत्री रहे तो सरकार अस्थिरता के दौर में रहे। नरेश बंसल ने कहा कि जिसकी जैसी भावना रहती है उसको वैसा ही नजर आता है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।