Dehradun : हरदा का तिरदा को फूलों का गुलदस्ता! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा का तिरदा को फूलों का गुलदस्ता!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Chief Minister Trivendra Singh Rawat
Chief Minister Trivendra Singh Rawat
देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरना से जंग जीत ली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. CMO ने यह जानकारी दी है कि वह अगल दो दिनों के लिए दिल्ली में ही अपने आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे. वहीं सीएम के जल्द स्वस्थ होने पर भाजपा में खुशी की लहर है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द स्वस्थ होने पर हरीश रावत ने भी खुशी जाहिर की है और  वर्चुअल तौर पर फूलों का गुलदस्ता भेजा है। जी हां सोशल मीडिया पर पोस्ट औऱ एक फोटो शेयर कर हरीश रावत ने खुशी जाहिर की है।
हरीश रावत ने लिखा है कि बहुत शुभ खबर, उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर अपने दिल्ली स्थित आवास में लौट गये हैं। मैं, उनको उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये वर्चुअल तौर पर फूलों का गुलदस्ता प्रेषित कर रहा हूं, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Trivendra Singh Rawat
Share This Article