Dehradun : हरदा का वार : बोले- मुख्यमंत्री जी फेसबुक पर लाइव आते हैं और फिर सवाल सुनकर चले जाते हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा का वार : बोले- मुख्यमंत्री जी फेसबुक पर लाइव आते हैं और फिर सवाल सुनकर चले जाते हैं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
Badrinathदेहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं। चाहे कोई पार्टी हो या कोई रैली या सरकार पर वार करना…हरीश रावत सोशल मीडिया को हथियार के रुप में इस्तेमाल करते हैं और बीजेपी पर दमदार वार करते हैं। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सीएम त्रिवेंद्र रावत पर वार किया है। पू्र्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को लेकर तीखे सवाल किए हैंं।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि बड़ी अजीब सी बात है, मुख्यमंत्री जी “संवाद श्रृंखला” कार्यक्रम को लेकर फेसबुक में लाइव होते हैं, फिर ऑफ हो जाते हैं और कारण निकलता है कि, फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर उन बच्चों ने अट-पटे सवाल पूछ दिये, यदि यह हकीकत है, तो फिर आख़िर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देगा कौन? हजारों बच्चों से हमने फीस ले ली, बच्चे इंतजार कर रहे हैं, उनको मालूम नहीं है कि हमारा भविष्य क्या है? राज्य सरकार को एक तिथि निर्धारित कर, यह स्पष्ट तौर पर बता देना चाहिये कि इस दिन तक इस फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का निर्णय आ जायेगा। जिन लोगों ने परीक्षा में हेर-फेर की है, उनको आप दंड देते रहिये और यदि उसमें कोई नौकरी का आवेदक भी सम्मिलित है, तो उसको दंडित किया जा सकता है। मगर किसी ने क्राइम किया है, तो उस क्राइम की आड़ में सबको दंड कैसे दे सकते हैं!
Share This Article