Big News : हरदा का सीएम पर वार, कहा- "खाया चौबे जी ने और बदहजमी हो गई दुबे जी को" - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा का सीएम पर वार, कहा- “खाया चौबे जी ने और बदहजमी हो गई दुबे जी को”

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग जारी है। हालांकि सीएम ने हरीश रावत पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में वार किया लेकिन वार तीखा किया। आपको बता दें कि बीते दिनों जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वर्ष 2016 में कांग्रेस से बगावत करने वाले यदि माफी मांगेंगे तो उनकी पार्टी में वापसी हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को यह कहते हुए चुटकी ली कि अच्छी बात है कि बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया है। जिसका संज्ञान हरीश रावत ने लिया और फिर से सीएम पर वार किया।

हरीश रावत का सीएम पर वार

वहीं सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजनीति में भी बड़े दिलचस्प वाकया और प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। दल-बदलूओं को लेकर मुख्यमंत्री जी की प्रतिक्रिया विश्लेषण के लायक है और एकाध मामले में तो यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि, “खाया चौबे जी ने और बदहजमी हो गई दुबे जी को”। देखते रहिये, आगे क्या क्या होता है।

हरीश रावत की टिप्पणी ठीक नहीं- इंदिरा हृदयेश 

वहीं हरीश रावत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर चले गए थे, उनकी वापसी पर फैसला हाईकमान करेगा, अभी तो यह भी पता नहीं कि उनमें से कौन कांग्रेस ज्वाइन कर रहा है, हमसे किसी ने नहीं कहा। इस बारे में अभी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी ठीक नहीं है।

Share This Article