Highlight : हरदा का इस बार पूर्व सीएम पर वार, कहा- त्रिवेंद्र सिंह जी तो वैसे भी कड़कनाथ थे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा का इस बार पूर्व सीएम पर वार, कहा- त्रिवेंद्र सिंह जी तो वैसे भी कड़कनाथ थे

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून : सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से पर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पर वार किया है। बता दें कि इस बार हरीश रावत ने पूर्वसीएम त्रिवेंद्र रावत को आड़े हाथ लिया और उनपर जमकर हमला बोला। दरअसल हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत पर कड़क शब्दों का बाण शुक्रवार को नमाज की छुट्टी को लेकर कसे गए तंज को लेकर चलाया है।

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि आज त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शुक्रवार की नमाज़ की छुट्टी को लेकर फिर मुझ पर तंज कसा है। खैर यह तंज उनका प्रयास है कि वो भी भाजपा की राज्य की राजनीति के मुख्य धारा में आ सकें। मगर त्रिवेंद्र सिंह जी इतना और बता दो राज्य के लोगों को कि क्या ऐसा कोई आदेश, शासनादेश, आधिकारिक पत्र जारी हुआ? क्या उत्तराखंड में नमाज़ अदा करने के लिए कहीं शुक्रवार की छुट्टी हुई? जरा इस तथ्य को खोज तो लीजिये। एक झूठ जो भाजपा के ढोलचियों ने 2017 में फैलाया, अब आपके पास भी इसी झूठ को बखान करने के लिए मुख्यधारा में आने की पतवार हुई है।

हरीश रावत ने आगे हमला करते हुए कहा कि खैर मुझे कोई गिला नहीं है आपसे और सत्यता यह है कि मैंने, और मेरी सरकार ने ऐसी कोई छुट्टी का आदेश जारी नहीं किया, जिसमें हर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए लोगों को छुट्टी दी जाय और न किसी ने मांग की, हाँ एक बात जरूर है कि यदि मुझ पर कुछ तंज कसने से त्रिवेंद्र सिंह जी मुख्यधारा में आ सकते हैं तो वो तंज/बाण भी मुझे प्यारे लगेंगे क्योंकि मैं चाहता हूंँ कि हमारे राज्य के सब भूतपूर्व मुख्यमंत्रीगण राज्य के विकास की अवधारणा पर अपनी-अपनी सोच को आगे लाते रहें एवं सक्रिय रूप से भागीदारी करें और त्रिवेंद्र सिंह जी तो वैसे भी कड़कनाथ थे,उज्याडू बल्दों को उज्याड़ खाने से रोकने का उन्होंने यथासंभव प्रयास किया। यह अलग बात है आदतन मजबूर उज्याड़ू बल्दों ने कहीं न कहीं मुंह डाल ही दिया था। लेकिन शायद इसलिये उनको अपनी सत्ता भी गवानी पड़ी।cm pushkar singh dhami

Share This Article