Highlight : ग्रामीणों को समर्थन देने आए हरदा खुद ही धरने पर बैठे, ये है सरकार से मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ग्रामीणों को समर्थन देने आए हरदा खुद ही धरने पर बैठे, ये है सरकार से मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी- गौलापार के ग्रामीणों ने हल्द्वानी चोरगलिया सड़क पर जाम लगाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दरअसल ग्रामीण गौलापार में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई नहरों की मरम्मत न होने से नाराज हैं। लगातार शिकायत के बार मरम्मत का काम ना होने से नाराज ग्रामीण आज धरने पर बैठ गए।इतना ही नहीं ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरने पर बैठ गए।

सूचना पाकर सीओ, एसडीएम औऱ तहसीलदार मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि नहरों के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल और सिंचाई का बड़ा संकट उनके सामने खड़ा हो गया है। उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

Share This Article