देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो गया है। लोगों की लापरवाही के कारण पूरे प्रदेश भर से एक दिन में 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग समेत पुलिस की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं कोरोना के कहर के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत एक बार फिर से अकेले में रहने के लिए चले गए हैं. जी हां इसकी जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दी है। हरीश रावत ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा कि मैं आप सबकी स्वास्थ्य की सुरक्षा की कामना करता हूं। मैं पिछले 5 दिन कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के व्यापक भ्रमण से घर लौटा हूं। आप सबकी अनुमति चाहता हूं कि, यदि मैं 5-6 दिन एकांतवास में रहूं तो मुझे क्षमा करें। मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा, आपके स्वास्थ्य की चिंता है, यह संक्रमण की बीमारी है।