Highlight : बेटी की जीत पर बोले हरदा : अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी की जीत पर बोले हरदा : अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
harish rawat-congress-
harish rawat-congress-
देहरादून : हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए वो भी बंपर वोटों से वहीं हरिद्वार ग्रामीण सीट से उनकी बेटी अनुपमा रावत ने जीत हासिल की। अनुपमा रावत ने कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद को हराया। वहीं बेटी की जीत पर हरीश रावत ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखी।
हरीश रावत ने लिखा कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है। मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं। मैं कल अपराहन माँ गंगा जी के तट पर आकर, मां गंगा जी के माध्यम से हरिद्वार की जनता-जनार्दन को धन्यवाद दूंगा। जिस समय भी मुझको हौसले और सहारे की जरूरत होती है, हरिद्वार मेरे साथ आकर के खड़ा हो जाता है, 2009 में भी हरिद्वार मेरे साथ आकर के खड़ा हुआ और यह हरिद्वार था जिसने मेरी राजनीतिक जीवन यात्रा को उत्तराखंड में इतना आगे बढ़ाया।
आगे हरीश रावत ने लिखा कि मैं हरिद्वार के इस ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता हूं। माँ गंगा के माध्यम से मैं, थैंक्यू हरिद्वार भी कहूंगा। साबिर साहब ने भी हमेशा मुझे हिम्मत दी, सहारा दिया। आज भी जब कांग्रेस के लिए जबरदस्त सूखा पड़ा तो साबिर साहब का हाथ कांग्रेस/मेरी पीठ पर रहा। मैं साबिर साहब की दरगाह पर भी हरिद्वार की जनता-जनार्दन को धन्यवाद देने के लिए पहुंचूंगा।
Share This Article