Highlight : हरक का बड़ा बयान, बोले- मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं जो आखिरी दरवाजे पर मारा जाऊं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरक का बड़ा बयान, बोले- मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं जो आखिरी दरवाजे पर मारा जाऊं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दिनों विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के भी निशाने पर हैं। विपक्ष जहां हरक सिंह रावत पर कर्मकार कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष के विधायक दिलीप सिंह रावत ने टाइगर सफारी कंडी मार्ग निर्माण असंभव बताएं जिसको लेकर सियासी हमलों के भंवर में हरक सिंह रावत इन दिनों फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत के खिलाफ सत्ता पक्ष के कई लोग भी पर्दे के पीछे से उन पर कई तरीके के आरोप लगा रहे हैं और कर्मकार कल्याण बोर्ड उसका एक उदाहरण है। जब मीडिया कर्मियों के द्वारा हरक सिंह रावत को सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा टारगेट किए जाने का सवाल किया गया तो हरक सिंह रावत ने कहा कि वह महाभारत के अभिमन्यु नहीं जिसे आखिरी दरवाजे पर मार गिराओ।

हरक सिंह रावत की बयान से साफ है कि कोई उन्हें कितना भी घेर लें वह गिरने वाले नहीं हैं। विधानसभा में आज पत्रकार वार्ता के दौरान हरक सिंह रावत ने इसके अलावा कई और भी धारण किए कि जब भी उन्हें किसी भी तरीके से घेरने की कोशिश की गई है, उससे वह हमेशा बाहर निकले हैं।

Share This Article