Dehradun : ED के सामने पेश नहीं हुई हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं, जल्द जारी हो सकता है दूसरा समन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ED के सामने पेश नहीं हुई हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं, जल्द जारी हो सकता है दूसरा समन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ED ने भेजा हरक सिंह रावत और बहु अनुकृति गुसाईं को समन

पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहु और कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं को ईडी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह पेश नहीं हुई। जल्द प्रवर्तन निदेशालय अनुकृति गुसाईं को दूसरा समन जारी कर सकता है।

हरक सिंह रावत ने मांगा है एक माह का समय

बता दें पाखरो रेंज घोटाला मामले में हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ती रावत और बहु अनुकृति गुसाईं को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दीप्ति रावत से ईडी पूछताछ कर चुकी है। जबकि हरक सिंह रावत और उनकी बहु अनुकृति ईडी के सामने पेश नहीं हुए। हालांकि हरक सिंह रावत ने ईडी से एक महीने का समय मांगा है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बताया कि वह राजनीतिक कार्यों के चलते इन दिनों दिल्ली में हैं।

छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज किए थे बरामद

बताते चले ईडी ने सात फरवरी को मनी लांड्रिंग मामले को लेकर हरक सिंह रावत और उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान लगभग 1.20 करोड़ रुपये और विदेशी मुद्रा, सोना और बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए थे। जांच के बाद हरक सिंह की करीबी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा के पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से लाखों रुपये के गहने बरामद किए थे। बरामद नकदी व गहनों के मामलों में ईडी ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और उनके करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।