Big News : ED के सामने नहीं पेश हुए हरक सिंह रावत, लक्ष्मी राणा से हो रही पूछताछ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ED के सामने नहीं पेश हुए हरक सिंह रावत, लक्ष्मी राणा से हो रही पूछताछ

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CONGRESS LEADER LAXMI RANA

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। वन विभाग घोटाला मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और लक्ष्मी राणा को तलब किया था। लेकिन बुधवार को भी हरक सिंह रावत ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

ED के सामने नहीं पेश हुए हरक सिंह रावत

ईडी ने पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा को पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन हरक सिंह रावत ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। जबकि कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा ईडी कार्यालय पहुंच चुकी है।

लक्ष्मी राणा से हो रही पूछताछ

कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा ईडी कार्यालय पहुंच चुकी है। जहां उनसे पूछताछ जारी है। बता दें लक्ष्मी राणा को हरक सिंह रावत का बेहद करीबी माना जाता है। बता दें कि साल 2022 में कांग्रेस ने लक्ष्मी राणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद पार्टी ने अपना फैसला वापस ले लिया था।

अनुकृति गोसाईं को भी भेजा है ED ने समन

खबरों के मुताबिक ईडी ने हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गोसाईं को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए सात मार्च को बुलाया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।