Entertainment : Happy Birthday Rajinikanth: करोड़ो में है रजनीकांत की नेटवर्थ, कभी बस कंडक्टर की करते थे नौकरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Happy Birthday Rajinikanth: करोड़ो में है रजनीकांत की नेटवर्थ, कभी बस कंडक्टर की करते थे नौकरी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Happy Birthday Rajinikanth

Happy Birthday Rajinikanth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की सिर्फ देश में ही नहीं बल्की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। साउथ के लोग अभिनेता को भगवान की तरह पूजते है। आज दिग्गज अभिनेता 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।

बस कंडक्टर की करते थे नौकरी

रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया हैं। शायद ही किसी ने सोचा होगा की एक मामूली सा बस कंडक्टर एक दिन पूरी दुनिया में जाना जाएगा।

फिल्मों से पहले अभिनेता छोटा मोटा काम कर अपना पेट भरते थे। अभिनेता ने बढ़ई, कुली और कंडक्टर की नौकरी भी की हैं। ऐसे में आज उनके जनंदन के मौके पर जानते हैं की अभिनेता आज कितने संपत्ति के मालिक हैं।

2 हजार रुपये में करते थे गुजारा

रजनीकांत को अपने पहले रोल के लिए केवल दो हज़ार रूपए मिले थे। शुरुआत में उन्होंने सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ एक मूवी में अभिनय किया था। फिल्म में वो अभिनेत्री के सौतेले बेटे बने थे। इस रोल के लिए उन्हें दो हज़ार रूपए मिले थे। उन्हीं पैसों में वो अपना गुजरा किया करते थे।

जेलर के लिए चार्ज की 110 करोड़ की फीस

तो वहीं आज फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें जानता हैं। करियर में अभिनेता ने अपनी मेहनत और लग्न से ये मुकाम हासिल किया हैं। आज अभिनेता एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक चार्ज कर लेते हैं।

हाल ही में उनकी फिल्म जेलर आयी थी। जिसमें अभिनेता ने 110 करोड़की फीस चार्ज की थी। फलम के प्रॉफिट शेयरिंग में भी अभिनेता शामिल थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी फिल्म जेलर से 210 करोड़ कमाए।

रजनीकांत की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत 430 करोड़ के मालिक हैं। रजनीकांत के चेन्नई वाले आलीशान बंगलें की कीमत भी करोड़ों में हैं। इस बंगलें की कीमत करीब 35 करोड़ हैं। इसके अलावा अभिनेता जैसे अपनी फिल्मों में गद्दियों के शौक़ीन हैं। वैसे ही रियल लाइफ में भी अभिनेता के पास कई सारी महंगी गाड़ी हैं।

महंगी गाड़ियों के है शौकीन

थलाइवी स्टार के पास रोल्स रॉयस फैंटम(6.5 करोड़), रोल्स रॉयस घोस्ट( 6 करोड़) जैसी कार्स हैं। इसके साथ ही BMW X5, 3.10 करोड़ की Lamborghini Urus, Toyota Innova, 2.55 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon, Hindustan Motors Ambassador, Premier Padmini आदि महंगी गाड़ियों का कलेक्शन हैं।

Share This Article