International News : हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, कभी रहा प्रधानमंत्री फिर बना आतंकवादी, जानें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, कभी रहा प्रधानमंत्री फिर बना आतंकवादी, जानें यहां  

Renu Upreti
3 Min Read
Hamas chief Ismail Haniya assassinated

हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल दुनिया की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या हुई है। ईरान की सेना ईरना रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेहरान में स्थित इस्माइल हानिया के घर पर हमला हुआ, जिसमें एक अंगरक्षक समेत इस्माइल हानिया की मौत हो गई। हमास ने इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है और इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है।

बता दें कई साल से इस्माइल हानिया हमास का प्रमुख था। हानिया पर बीते साल अक्टूबर महीने में इजरायल में आम लोगों के नरसंहार की प्लानिंग का आरोप लगा था। आइये जानते हैं इस्माइल हानिया के बारे में कुछ खास बातें…………….

हानिया हमास का पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख रहा

इस्माइल हानिया हमास का पॉलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख था। वह फलस्तीनी प्राधिकरण की दसवीं सरकार में पीएम के पद पर रहा था। 2006 में हानिया प्रधानमंत्री बना लेकिन एक साल बाद ही फलस्तीनी नेशनल अथॉरिटी के प्रमुख महबूब अब्बास ने उसे पद से बर्खास्त कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गाजा पट्टी पर अल-कासम ब्रिगेड ने कब्जा कर लिया था और फतह आंदोलन के नेताओं को निकाल दिया था।

हानिया को तीन साल तक कैद में रखा

बीबीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 1989 में इजरायल ने इस्माइल हानिया को तीन साल तक कैद में रखा था। फिर हानिया को हमास के अन्य नेताओं के साथ इजरायल और लेबनान के बीच स्थित मार्ज अल जुहुर निर्वासित कर दिया था। हानिया वहां एक साल तक रहा था और निर्वासन पूरा होने के बाद गाजा लौट आया। वहीं साल 2018 में अमेरिका के विदेश विभाग ने इस्माइल हानिया को आतंकवादी घोषित कर दिया था।

ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया

इस्माइल हानिया आतंकी संगठन हमास का नेता था। वह नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान के दौरे पर था। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बताया है कि तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें हमास चीफ के साथ-साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई।

Share This Article