Highlight : रामपुर और बरेली से जुड़े हल्द्वानी हिंसा के तार, पुलिस ने यूपी में डाला डेरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामपुर और बरेली से जुड़े हल्द्वानी हिंसा के तार, पुलिस ने यूपी में डाला डेरा

Yogita Bisht
2 Min Read
udham singh nagar हल्द्वानी हिंसा के बाद अलर्ट मोड में पुलिस
अलर्ट मोड में उधम सिंह नगर पुलिस

हल्द्वानी में गुरूवार को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद से एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में खुलासा हुआ है कि इस हिंसा के तार रामपुर और बरेली से जुड़ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी, बरेली से हिंसा से इसके तार जुड़े हो सकते हैं। इसको लेकर पुलिस के हाथ कुड अहम सुराग लगे हैं।

कुछ उपद्रवियों के राज्य से बाहर जाने की सूचना

बताया जा रहा है कि पुलिस के पास कई उपद्रवियों के राज्य से बाहर जाने की सूचना भी है। इसी के चलते बरेली और पश्चिमी यूपी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही हल्द्वानी शहर में पुलिस और ज्यादा मुस्तैद हो गई है। बनभूलपुरा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

पुलिस की टीमें पश्चिमी यूपी रवाना

उपद्रवियों के तार बाहर से जुड़े होने के तार मिलने के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस की कई टीमें पश्चिमी यूपी रवाना हो गईं हैं। पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेट्रोल बम बनाने वाले कहीं बाहर से तो नहीं आए थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।