Big News : हल्द्वानी हिंसा : अब्दुल मलिक की बढ़ी मुश्किलें, UAPA के तहत एक्शन की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी हिंसा : अब्दुल मलिक की बढ़ी मुश्किलें, UAPA के तहत एक्शन की तैयारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हल्द्वानी हिंसा : अब्दुल मलिक की बड़ी मुश्किलें, पुलिस कर रही UAPA के तहत एक्शन की तैयारी

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक इस समय पुलिस कस्टडी में है। नैनीताल पुलिस मलिक से लगातार अलग-अलग एंगेल से पूछताछ कर रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है मलिक के खिलाफ पुलिस यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत एक्शन लेने की तैयारी में है।

मलिक के खिलाफ UAPA के तहत एक्शन की तैयारी

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की जो FIR रजिस्टर की गई है उसमें अब्दुल मलिक पर गैर कानूनी गतिविधियों की UAPA धारा को शामिल किया गया हैं। आगे पूछताछ और विवेचना में जिस जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसको विवेचना में शामिल किया जाएगा।

अब्दुल मोहिद की तलाश जारी

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा में 19 नामजद आरोपियों में से एक आरोपी अब्दुल मोहिद अभी फरार है। बता दें अब्दुल मोहिद अब्दुल मलिक का बेटा है। पुलिस फिलहाल अलग-अलग राज्यों में मोहिद की तलाश कर रही है।

क्या होता है UAPA?

UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act का मतलब है गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम। इस कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी ग​तिविधियों में शामिल होते हैं या इसके लिए लोगों को तैयार करते हैं या फिर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।