Highlight : हल्द्वानी मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता, 38 लाख कीमत के 304 खोए मोबाइल बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता, 38 लाख कीमत के 304 खोए मोबाइल बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Mobile recovery cell

Mobile recovery cell

हल्द्वानी में मोबाइल रिकवरी सेल ने 38 लाख कीमत के 304 मोबाइल बरामद किए है। एसएसपी ने बताया की अक्टूबर 2020 से 6 फरवरी 2021 तक खोये हुए 304 मोबाइलों को पुलिस के द्वारा जगह-जगह से बरामद कर लिया गया है, जिनके मोबाइल खोये थे उनको उनके मोबाइल दिए गए हैं। दोबारा अपने मोबाइल मिलने के बाद लोग भी काफी खुश नजर आए। वहीं एसएसपी का कहना है कि मोबाइल खोने के बाद लोग काफी परेशान थे जिसके बाद मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा आज लगभग 304 मोबाइल को रिकवर कर लिया गया है, इन सभी मोबाइलों की कीमत 38 लाख रुपये है जिसमें आई फोन, एम आई, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, नोकिया, 1 प्लस और मोटरोला सहित कई कीमती मोबाइल है।

Share This Article