Nainital : हल्द्वानी मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ, धामी सरकार के फैसली को सराहा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ, धामी सरकार के फैसली को सराहा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हल्द्वानी मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ, धामी सरकार के फैसली को सराहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनताल, हरिद्वार, देहरादून, और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन किया है. बता दें सरकार ने जनभावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप इन स्थानों का नाम बदला था. हल्द्वानी शहर के दो सड़कों का नाम बदला गया था. जिसका मेयर गजराज बिष्ट ने आज शुभारंभ किया है.

मेयर ने किया अटल पथ का शुभारंभ

हल्द्वानी शहर के दो सड़कों का नाम आज से बदल गया है. हल्द्वानी की नवाबी रोड आज से अटल पथ के नाम में जानी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ पनचक्की से आईटीआई तक सड़क का नाम गुरु गोवलकर मार्ग रखा गया है. मेयर गजराज बिष्ट ने गुरुवार को दोनों सड़कों का शुभारंभ किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि गुलामी की याद दिलाने वाली सड़कों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के बोर्ड में आया था. जिसके बाद सरकार ने उसे स्वीकार कर जनता की मांग को पूरा किया है.

इन जगहों का भी बदला नाम

वहीं अब देहरादून का मियांवाला रामजीवाला के नाम से जाना जाएगा. जबकि मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर, आसफनगर का नाम बदलकर देवनारायण नगर और सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर किया गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।