Highlight : VIDEO : सैन्य सम्मान के साथ उत्तराखंड के लाल का अंतिम संस्कार, फफक-फफक कर रोया भाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : सैन्य सम्मान के साथ उत्तराखंड के लाल का अंतिम संस्कार, फफक-फफक कर रोया भाई

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

हल्द्वानी- पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज रविवार को शहीद यमुना प्रसाद पनेरु का अंतिम संस्कार किया गया। पिता और भाई समेत मासूम बेटे ने शहीद यमुना प्रसाद पनेरु को मुखाग्नि दी। वहीं इस दौरान भाई फफक-फफक कर रो पड़ा। भाई के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि हल्द्वानी निवासी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में पेट्रोलियम के दौरान खाई में गिर कर शहीद हो गए थे। सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर हल्द्वानी के अर्जुनपुर स्थित उनके घर पहुंचा। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पर पहुंचा तो शहीद की पत्नी मां बच्चे उनके पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगे। पूरा माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोग और गांव वाले सूबेदार यमुना प्रसाद के इस बलिदान के लिए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

वहीं इसके बाद रानीबाग चित्रशीला घाट में शहीद सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने यमुना प्रसाद पनेरु अमर रहे और भारत माता जय के नारे लगाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, जिलाधिकारी, एसएसपी, सहित प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद।

Share This Article