Highlight : हल्द्वानी : बहन को इंसाफ दिलाने के लिए ठोकरें खा रहा भाई, CO दफ्तर में जमकर हंगामा, लगाया ये आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : बहन को इंसाफ दिलाने के लिए ठोकरें खा रहा भाई, CO दफ्तर में जमकर हंगामा, लगाया ये आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

हल्द्वानी में ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए युवक आज पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन पहुंच गया. सीओ हल्द्वानी के कार्यालय में युवक ने जमकर हंगामा काटा. युवक अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार और पुलिस से गुहार लगा रहा है.

कमल का कहना है कि उसकी बहन की शादी 2013 में गौलापार क्षेत्र के रहने वाले गौरव बेलवाल के साथ हुई थी। ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। बीते 28 जून 2020 को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उसकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद 5 जुलाई 2021 को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उसकी बहन पुष्पा की मौत हो गई। भाई कमल का आरोप है की बहन के साथ मारपीट होने से पहले भी पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर उसके द्वारा कॉल की गई थी बावजूद इसके चोरगलिया थाना पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने लेटलतीफी और लापरवाही की है।

मृतका के भाई का कहना है कि जब तक उनकी बहन को इंसाफ नहीं मिलता तब तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश सचिव के दवाब में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। पुष्पा के भाई का आरोप है कि पुलिस उनका लगातार उत्पीड़न कर रही है हंगामे के दौरान सीओ कार्यालय में पुलिसकर्मी युवक को लाख समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन युवक समझने को तैयार नहीं हुआ युवक ने मृतक बहन के ससुरालवालों और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है।

Share This Article