Haldwani में भोटिया पड़ाव चौकी के पास उस समय हड़कंप मच गई जब एक युवक का शव दिवार पर लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Haldwani में वन विभाग परिसर की दीवार पर लटका मिला शव
मृतक युवक की पहचान अंकुर कुमार के रूप में हुई। अंकुर मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक haldwani के एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता था। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने जब युवक का शव वन विभाग परिसर की दीवार पर लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्रेमिका की मौत के बाद से परेशान था युवक
बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले ही प्रेमिका की मौत हो गई। जिसके बाद से युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उप निरीक्षक दिनेश कुमार जोशी ने बताया की युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएग।