Uttarakhand : हल्द्वानी के आरोह शंकर ने सा रे गा मा पा शो के टॉप 12 में बनाई जगह, जज भी हुए आवाज़ के मुरीद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी के आरोह शंकर ने सा रे गा मा पा शो के टॉप 12 में बनाई जगह, जज भी हुए आवाज़ के मुरीद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aaroh shankar

हल्द्वानी: टीवी का सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा’ में नैनीताल के आरोह शंकर अपनी आवाज़ से लोगों के दिलों में छा गए। शो के जज भी शंकर की आवाज़ के मुरीद हो गए। सा रे गा मा पा के इस शो में आरोह शंकर ने टॉप 12 में अपनी जगह बना ली।

टॉप 12 में बनाई जगह

अपनी प्रतिभा से आरोह शंकर ने शो के जज सिंगर अन्नू मलिक , नीति मोहन और हिमेश रेशम्मिया को अपना दीवाना बना दिया। जिसकी वजह से वो टॉप १२ में स्थान बनाने में कामयाब हुए। बता दें की आरोह ने नई दिल्ली एवं एनसीआर में काफी सारे प्रोग्राम किए है।

नैनीताल के रहने वाले है आरोह शंकर

आरोह शंकर मूल रूप से अगरिया, धानाचुली ज़िला नैनीताल के रहने वाले है। आरोह का जन्म हल्द्वानी में ही हुआ था। स्च्होली शिक्षा उन्होंने मुंबई और नोएडा से की। जिसके बाद बीटेक उन्होंने नोएडा से ही किया।

सिंगर के पिता गिरिजा शंकर ”गेल ” में जोनल मुख्य महाप्रबंधक हैं। मां विनीता शंकर हाउस वाइफ है। पिता की नौकरी की वजह से आरोह का परिवार उत्तराखंड नहीं रहता। लेकिन त्योहार में अक्सर पूरा परिवार हल्द्वानी और धनाचूली जरूर आते है।

ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड इण्डियन आइडल में जीता फर्स्ट प्राइज

महज छह वर्ष की उम्र में आरोह ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रथम श्रेणी मे विशारद किया हुआ है। सिंगर के आइडल मोहम्मद रफ़ी और सोनू निगम है। साल 2020 में हुए ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड इण्डियन आइडल में उन्हें बॉलीवुड केटेगरी में फर्स्ट प्राइज मिला था।

इस शो के जज कैलाश खेर थे। आरोह को पुराने, नए, क्लासिकल, सेमी क्लासिकल आदि सभी गाने मधुरता से गाने आते है। वो सिंगिंग की फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते है। आरोह के मुताबिक एक बेहतरीन कलाकार बनने के लिए मेहनत और लग्न के साथ आशीर्वाद और लोगो की दुआएं काफी महत्व रखती है।

Share This Article