Highlight : हल्द्वानी : बारिश से धंसी सड़क, अक्सर गुजरते हैं मंत्री यशपाल आर्य, वाहनों के आवागमन पर रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : बारिश से धंसी सड़क, अक्सर गुजरते हैं मंत्री यशपाल आर्य, वाहनों के आवागमन पर रोक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी में रकसिया नाले के उफान में आने के चलते छडायल गांव की तरफ जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है, मूसलाधार बारिश के चलते रकसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया था। जिसने छडायल की सड़क को अपनी जद में ले लिया और उसका आधा हिस्सा रकसिया नाले में समा गया।

आपको बता दें कि यह सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य का आवास इसी सड़क के कुछ दूरी पर है, पर अक्सर प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य इस सड़क से आना-जाना करते हैं। इससे पूर्व भी कई बार रकसिया नाले से छडायल के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, नाले का पानी लोगो के खेतों में घुस जाता है। जिनसे उनकी फसल भी बर्बाद हो जाती हैं, लेकिन इस बार रकसिया नाले ने सड़क को क्षतिग्रस्त किया है।

एसडीएम ने बताया की सड़क के टूटने की जानकारी उनके संज्ञान में है। विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत करके सड़क को ठीक करने का काम किया जाएगा। प्रशासन की टीम रकसिया नाले का स्थलीय निरीक्षण कर चुकी है, और जल्द से जल्द सड़क को ठीक कर दिया जाएगा ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

Share This Article