टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ के रोल से घर घर फेमस हुए गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) काफी दिनों से लापता चल रहे है। अभिनेता बीते 12 दिनों से लापता है। ऐसे में उनके पिता ने पुलिस में मिसिंग कंप्लेंट फिल्म की थी। ऐसे में अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की अभिनेता गुरुचरण ने खुद ही अपने मिसिंग होने की साजिस रची है।
Gurucharan Singh ने खुद बनाया लापता होने का प्लान?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पालम इलाके में अभिनेता गुरुचरण सिंह ने खुद अपना फ़ोन छोड़ा। ऐसे में अभिनेता का पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि अभिनेता के पास उनका फ़ोन नहीं है। सीसीटीवी फुटेज से अभिनेता को एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में जाते हुए देखा गया है। इन् सभी से ये अंदाजा लगाया जा रहा है की अभिनेता ने खुद ही अपने लापता होने का प्लान रचा है।
आखिरी बार एक्टर की ये थी लोकेशन
बता दें की अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने के लिए रवाना हुए थे। घर ना पहुंचने पर अभिनेता के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। तब से उनका फ़ोन भी ऑफ है। आखिरी लोकेशन अभिनेता की दिल्ली ही थी। इसके साथ ही अभिनता ने 7 हजार रुपए एटीएम से भी निकलते थे। लापता हुए अभिनेता को 10 दिन से ज्यादा हो गया है। लेकिन उनका अभी तक कुछ अता पता नहीं है।