Religious : Guru Purnima Wishes: गुरु ही भगवान…, इन खास कोट्स से अपने चहेते गुरु को करें विश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Guru Purnima Wishes: गुरु ही भगवान…, इन खास कोट्स से अपने चहेते गुरु को करें विश

Uma Kothari
5 Min Read
Guru-Purnima-quotes-

Guru Purnima Wishes in Hindi: हमारे धर्म में गुरु के स्थान को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है। गुरु को भगवान का स्थान दिया गया है। इसी के चलते भारत में गुरु पुर्णिमा मनाई जाती है। हर सालकी तरह इस साल भी आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को ‘गुरु पूर्णिमा’ के रूप में मनाया जाता है।

आज यानी की 10 जुलाई को गुरु पुर्णिमा(Guru Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है। गुरु ना केवल ज्ञान देते है बल्कि दुनिया को समझने का नजरिया और साथ ही जीवन के अंधकार को मिटाकर हमें प्रकाश देते है। ऐसे में आज गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने गुरुओं को भावनात्मक संदेश, कोट्स, और शुभकामनाएं भेजकर उन्हें धन्यवाद दे सकते है।

गुरु पूर्णिमा कोट्स और शुभकामनाएं Guru Purnima Wishes in Hindi

  1. गुरु ही ब्रह्मा, गुरु ही विष्णु, गुरु ही महेश हैं. गुरु ही साक्षात परम ब्रह्म हैं, उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन.
  2. आपका आशीर्वाद हमें हर कठिनाई से लड़ने की ताकत देता है, आपको गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
  3. गुरु के बिना वैसे ही ज्ञान अधूरा है, जैसे दीपक बिना उजाला है, गुरु का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है…जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है.
  4. जिसने मुझे खुद की पहचान कराई, जो अंधेरे में मेरे लिए रोशनी बनकर आए, वो है मेरे गुरू . गुरु पूर्णिमा की बधाई.
  5. आपका मार्गदर्शन हमें जीवन भर सही राह पर बनाए रखे, यही कामना है, गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
  6. भगवान से कम नहीं है गुरु, मुझे हर राह में दिखाया है रास्ता, आपका जितना धन्यवाद करूं कम ही होगा. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
  7. शब्दों से जो ज्ञान दे, व्यवहार से जो जीवन जीना सिखाए, वही सच्चा गुरु कहलाए.
  8. गुरु पूर्णिमा पर आपको सादर प्रणाम, हमे सही राह दिखाने और ज्ञान की मुर्ति बनाने के लिए गुरू.
  9. अंधेरों में उजालों की डगर दिखाते हैं कठिन राहों में आसान सफर कराते हैं उनके चरणों में हम शीश झुकाते हैं गुरु ही तो हैं जो हमें इंसान बनाते हैं गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
  10. गुरु वो है जो राह दिखाए हर मुश्किल में साथ निभाए गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, ऐसे गुरु को मेरा शत-शत नमन जाए.
  11. ना होती जिंदगी में रोशनी, अगर गुरु ने न दिखाई होती राह न आता मुझमें हौसला अगर गुरु न बनते मेरी राह
  12. गुरु के बिना सब कुछ है बेकार हर पल उनके आशीर्वाद का असर है, उन्होंने जिंदगी को दिया आकार है उनके लिए मेरे दिल में बस सम्मान है.
  13. हर शब्द में ज्ञान भर दें, हर सीख से जीवन निखार दें जो गुरु मिल जाए सच्चा, तो जिंदगी में को सवार दें
  14. तेरी डांट में भी प्यार नजर आता है, तेरी हर बात में ज्ञान समाता है गुरु तू है तो डर कैसा, तू है तो जीवन में अंधेरा कैसा
  15. गुरु ही जीवन की सच्ची दौलत हैं, जिनसे मिला ज्ञान कभी खोता नहीं.
  16. गुरु वह नहीं जो किताबों का ज्ञान दे, गुरु वह है जो जीवन जीना सिखा दे गुरु का साया रहे सिर पर, तो हर मंज़िल आसान है आपके आशीर्वाद से जीवन में रौशनी बनी रहे, यही प्रार्थना है गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आपको सादर प्रणाम है
  17. गुरु वह दीप है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है, ऐसे हर गुरु को समर्पित यह पावन दिवस.
  18. सच्चा गुरु वही है जो हमें खुद से मिलवाए हमारे ज्ञान को बढ़ाए उनसे ही मिलती है हमे हिम्मत वही हैं जो हमे जीवन जीना सिखाएं
  19. गुरु ज्ञान का सागर है, जीवन की पतवार, उनके बिना अधूरी है हमारी हर एक हार-जीत की बात जो समझाएं जीवन का गूढ़ रहस्य, ऐसे गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम साथ
  20. जो अंधेरे में दिया बनकर जलते हैं, जो हर मोड़ पर सही राह दिखाते हैं जिनके कारण जीवन में आया उजाला, ऐसे गुरु को शत-शत नमन हमारा
Share This Article