Pauri Garhwal News: दादी की गोद से उठाकर बच्ची ले गया गुलदार

Pauri garhwal news: श्रीनगर में गुलदार का आतंक, दादी की गोद से उठाकर चार साल की बच्ची को बनाया निवाला

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
guldar

Pauri garhwal news: पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा मामला खिर्सू के ढिकाल गांव का है। जहां दिनदहाड़े गुलदार दादी की गोदी में बैठी चार साल की मासूम को छीनकर ले गया और अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

गुलदार ने बनाया बच्ची को निवाला

जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। बच्ची घर में अपनी दादी के आंगन में बैठी हुई थी। अचानक वहां गुलदार धमक गया और दादी की गोद से बच्ची को छीन कर अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है।

परिजनों में मचा कोहराम

बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग इसके आदेश जारी नहीं करता तब तक बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।