Uttarakhand News: वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत

Uttarakhand news: वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GULDAR KO DHER श्रीनगर में आतंक का पर्याय बने गुलदार को किया ढेर

Uttarakhand news: श्रीनगर में हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत (Guldar cub death)

हादसा शनिवार रात बदरीनाथ हाईवे पर एसएसबी के सीटीसी के सामने हुआ। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

वन विभाग की टीम ने कब्जे में लिया शावक का शव

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक के शव को कब्जे में लेकर नागदेव रेंज पौड़ी ले गई। जानकारी के अनुसार कोतवाल श्रीनगर विनोद गुसांई ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में शावक के आने पर रात में ही वन विभाग को तत्काल सूचना दे दी गई थी। आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।