Uttarkashi News: आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

Uttarkashi news: आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, बीते दिनों महिला को बना चुका है शिकार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
GULDAR KAID UTTARKASHI

Uttarkashi में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुष्टि हुई है कि पिछले दिनों पहले इसी गुलदार ने महिला को अपना शिकार बनाया था।

आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

Uttarkashi के कई क्षेत्रों में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ था। जिसके कारण स्थानीय लोगों का अपने घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया था। शुक्रवार को uttarkashi के विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ के मणी गमरी क्षेत्र में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है।

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुष्टि हुई है कि ये वही गुलदार है जिसने खेत में घास लेने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी को अपना शिकार बनाया था।

बच्चों को स्कूल आने से किया गया था मना

बता दें गुलदार सुनीता देवी के साथ-साथ क्षेत्र के कई पालतू पशुओं को भी अपना शिकार बना चुका था। जिसके कारण वन विभाग ने इस इलाके में कई समय से पिंजरा लगाया हुआ था।

गुलदार के आतंक के चलते शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड के गुलदार से प्रभावित गांवों के छात्र-छात्राओं को अग्रिम आदेशों तक स्कूल नहीं आने के भी आदेश जारी किए गए थे। बता दें गुलदार की दहशत से छोटी मणी, बड़ी मणी, कुमराड़ा, बल्डोगी, भल्ड गांव, खालसी, गढ़वाल गाड़ और माड़ गांव प्रभावित थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।