Highlight : हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक, दहशत में लोग, वन विभाग लापरवाह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक, दहशत में लोग, वन विभाग लापरवाह

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
guldar attack

हरिद्वार भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भेल क्षेत्र में गुलदार बेरोकटोक सड़कों पर घूम रहा है लेकिन वन प्रभाग गुलदार को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम ही साबित हो रहा है। भेल क्षेत्र में गुलदार के सड़क पर घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में डर का पर्याय बना हुआ है। ऐसे में वन विभाग लोगों से राजा जी से सटे जंगल में न जाने की गुहार लगा रहा है। पिछले कई वर्षो से लोगों को जहां अपनी जान गवानी पड़ी है तो वहीं कई जंगली जानवर में मारे जा चुके हैं। भेल क्षेत्र में गुलदार सड़कों पर हर रोज बेरोकटोक घूम रहा है। मगर वन प्रभाग द्वारा गुलदार को रोकने का कोई कोशिश नहीं कर रहा है। इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा पहले भी कई लोगों पर हमला किया गया है।

वन प्रभाग के डीएफओ नीरज वर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार गुलदार के आने की सूचना मिल रही है। वन प्रभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है। लगातार गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। इनका कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी हमारे द्वारा जांच की जा रही है कि यह वीडियो कहां का है। ऐसे में हम लोगो से अपील करते हैं की घने कोहरे के कारण जंगली जानवरो का आभाष नहीं होता और लोग उनका शिकार हो जाते हैं |

वन प्रभाग भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन एक बार फिर से भेल क्षेत्र में गुलदार बेरोकटोक सड़कों पर घूम रहा है उसके बावजूद भी वन प्रभाग गुलदार को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है अब देखना होगा वन प्रभाग द्वारा रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को रोकने के लिए कितने पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं क्योंकि अभी तक वन प्रभाग के द्वारा किए जाने वाले इंतजाम हवा-हवाई साबित हो रहे हैं

Share This Article