Big News : Gujarat Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश, 242 यात्रियों की मौत की संभावना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gujarat Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश, 242 यात्रियों की मौत की संभावना

Uma Kothari
2 Min Read
plane-crash-gujarat-ahmedabad

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद(Ahmedabad) में आज गुरुवार यानी 12 जून की दोपहर के समय एयर इंडिया(Air India) का प्लेन क्रैश हो गया है। पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। इसकी क्रैश(Plane Crash) की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि इस विमान में करीब 242 यात्रियों के सवार होने की खबर है। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी लपटें और काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। जिससे सभी यात्रियों की मौत की संभावना जताई जा रही है।

gujarat-plane-crash-ahmedabad-air-india
Gujrat Plane Crash Air India

ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash वाली फ्लाइट में सवार थे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी! जानें

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश Gujarat Plane Crash

शुरुआती जानकारी से पता चल रहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ये हादसा हुआ है। प्लेन लंदन के लिए रवाना हो रहा था। टेकऑफ करते समय ये हादसा हुआ। आस-पास की इमारत या दीवार से टकराने की वजह से ये प्लेन क्रैश हुआ है। वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

एयर इंडिया के विमान के उड़े परखचे

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन का एक विंग टूटकर गिरा हुआ है। प्लेन में लगी आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मी पानी की बौछार कर रहे हैं। फिलहाल शुरुआती जानकारी के अनुसार आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। प्लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ज्यादातर हिस्सा आग में झूलस गया है। जिस बिल्डिंग से प्लेन लगकर क्रैश हुआ है उसे भी नुकसान हुआ है।

सिविल अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द

बता दें कि एयरपोर्ट के पास सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

Share This Article