Sports : GT Vs RCB: आज गुजरात और बेंगलुरु होंगी आमने-सामने, जानें टीमों की प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GT vs RCB: आज गुजरात और बेंगलुरु होंगी आमने-सामने, जानें टीमों की प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और पिच का हाल

Uma Kothari
2 Min Read
GT-vs-RCB-Dream11-Prediction

IPL 2024 RCB vs GT: IPL 2024 में आज यानी 28 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। IPL का 45वां मुकाबला आज दोपहर 3:00 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ऐसे में आज के इस मुकाबले में बेंगलुरु इस IPL की तीसरी जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी। तो वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम घरेलू मैदान पर पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगी।

RCB vs GT पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज का ये मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यहां की पिच गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार है। इस मैदान पर 180-190 के बीच बना स्कोर विरोधी टीम के लिए चेज करना मुश्किल कर सकता है। इस पिच पर पहले बैटिंग टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में इस मैदान पर टॉस काफी एहम हो जाता है। पहले बैटिंग चुनना टीम के लिए फायदेंमद होगा।

RCB vs GT हेड टू हेड 

IPL 2024 में बेंगलुरु और गुजरात के बीच टोटल तीन मैच खेले गए है। इन मैचों में गुजरात ने जहां दो मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं बेंगलुरु को एक मैच में जीत हासिल हुई है। ऐसे में आज बेंगलुरु मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी।

टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (GT vs RCB Playing 11)

गुजरात टाइटंस(GT): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

Share This Article