GT Vs MI: मुंबई-गुजरात में से कौन बनेगा दूसरा फाइनलिस्ट?

GT vs MI: मुंबई-गुजरात में से कौन बनेगा दूसरा फाइनलिस्ट? जानिए आकड़ों में किसका पलड़ा भारी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
mivsgt1

Ipl qualifier का दूसरा मुकाबला आज 26 मई को डिफ़ेन्डंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। पहले क्वालिफायर में हार्दिक की टीम को धोनी की टीम से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं आखिरी मुकाबले में रोहित की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया था। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

मुंबई का बैटिंग लाइन उप  काफी तगड़ा

अपने पिछले मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को एक तरफ़ा हराया था। इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम के खिलाड़ी कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड आदि अपना  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे है।

इसके अलावा ओपनर्स भी अपना काम कर रहे है। आज का ये मुकाबला जीत कर मुंबई अपनी छाती आईपीएल ट्रॉफी से बस एक कदम दूर होगी।

आकाश पर रहेंगी टीम की निगाहें

मुंबई की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो आकाश मधवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मुकाबले में मुंबई के आकाश ने सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और लेग स्पिनर पीयूष चावला भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है।

तो वहीं गुजरात की टीम की बात की जाए तो पिछले सीजन की तरह टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रही है। टीम के सभी खिलाड़ी मुकाबले में अपना अपना योगदान दे रहे है। बैट्समैन  शुभमन गिल और विजय शंकर अच्छी फॉर्म में चल रहे है। गिल ने इस आईपीएल सीजन दो शतक जड़े है। ऐसे में मुंबई की टीम के लिए गिल के बल्ले को शांत रखना  बड़ी चुनौती हो सकती है।

आकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में गुजरात और मुंबई तीन बार भिड़े है। जिसमे से दो मुकाबले MI की टीम ने जीते है। तो वहीं एक मुकाबला हार्दिक की टीम ने जीता है। तो वहीं आईपीएल के ख़िताब की बात करें तो मुंबई ने पांच बार ipl trophy अपने नाम की है।

तो वहीं गुजरात की टीम ने अपना पहला ही सीजन में ipl trophy जीती थी। इस बार भी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों ही टीमों में से मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी है। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में धोनी की टीम से भिड़ेगी।

Share This Article