IPL 2024 में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट के 63 वें मैच में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) की भिड़ंत होनी थी। ऐसे में बारिश के चलते गुजरात के अरमानों पर पानी फिर गया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कल का मुकाबला होना था। ऐसे में ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके चलते गुजरात ऑफिशियली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई GT
गुजरात टाइटंस के सफर का अंत हो गया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करनी थी। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भरी बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। जिसके चलते टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। बता दें की इससे पहले मुंबई और पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।
पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई टीम
अब तक टीम ने 13 मुकाबले खेले है। जिसमें टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल कर 11 पॉइंट्स हासिल किए है। कोलकाता के खिलाफ कल का मुकाबला रद्द होने के कारण दोनों ही टीमों के बीच एक-एक पॉइंट्स डिवाइड हुआ।
अब टीम का केवल एक मुकाबला बचा है। अगर गुजरात आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो उसके 13 पॉइंट्स होंगे। जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं है। बता दें कि पिछले दो सीजन से GT फाइनल तक पहुंची थी। ये पहली बार है जब टीम ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं किया है
10 साल बाद KKR खेलेगी पहला क्वालिफायर
पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता 19 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बनी है। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम है। इसके साथ ही टीम ने पहले क्वालिफायर में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में KKR के खिलाफ कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है ये तो वक्त ही बताएगा।