Sports : GT Vs DC: शाहरुख खान की स्टंपिंग पर सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा! Rishabh Pant ने की चीटिंग या अंपायर ने दिया गलत फैसला? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GT vs DC: शाहरुख खान की स्टंपिंग पर सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा! Rishabh Pant ने की चीटिंग या अंपायर ने दिया गलत फैसला?

Uma Kothari
2 Min Read
DC VS GT SHARUKH KHAN STUMPING RISHABH PANT

Shahrukh Khan Stumping Controversy: IPL 2024 का 32 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस(GT vs DC) के बीच खेला गया। ऐसे में बड़ी ही आसानी से दिल्ली ने गुजरात को मात दे दी। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल पर छह प्वॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। तो गुजरात की टीम सातवें नंबर पर चली गई है।

दिल्ली ने गुजरात को हराकर तीसरी जीत की दर्ज (GT vs DC)

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 17.3 ओवर में ही आल आउट हो गई। टीम ने दिल्ली को 90 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने ये लक्ष्य 8.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। टीम ने 4 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से ये मैच जीत लिया। ऐसे में दिल्ली की जीत के साथ सोशल मीडिया पर एक विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Rishabh Pant ने की चीटिंग?

दिल्ली की जीत से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक विवाद चर्चा का विषय बन गया है। GT के शाहरुख खान गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स की बॉल पर स्टंप आउट हुए थे। लेकिन इस मामलें में इंटरनेट पर कई लोगों का कहना है की ऋषभ पंत ने ‘चीटिंग’ की है। तो वहीं कुछ का कहना है की अंपायर से गलती हुई है। जिसके चलते शाहरुख खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वीडियो के रीप्ले में ऐसा लग रहा है की ऋषभ पंत ने बॉल को ढंग से कलेक्ट नहीं किया और सीधा स्टंप पर दिया। अंपायर के लिए भी ये फैसला आसान नहीं था। थर्ड अंपायर ने भी इस मामलें में अलग-अलग एंगल से जांच कर अंत में शाहरुख खान को आउट करार दिया

DC का अगला मैच

गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स ने हराकर इस आईपीएल में अपनी तीसरी जीत हासिल की है। इससे पहले दिल्ली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। 20 अप्रैल को दिल्ली का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

Share This Article