Entertainment : Govinda Health Update: ICU में हैं गोविंदा, जानें अब कैसी है तबीयत, क्या कह रहे डॉक्टर? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Govinda Health Update: ICU में हैं गोविंदा, जानें अब कैसी है तबीयत, क्या कह रहे डॉक्टर?

Uma Kothari
2 Min Read
govinda health update shot himself with his own gun

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) के साथ आज सुबह मंगलवार को एक हादसा हो गया। हादसे में अभिनेता ने अपनी ही गन से अपने पैर में गोली मार ली। करीब सुबह पौने पांच बजे लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने के दौरान अचानक गोली चली जो एक्टर के घुटने में जाकर लग गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर(Govinda Health Update) है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

क्या कह रहे हैं डॉक्टर (Govinda Health Update)

गोली लगने के बाद गोविंदा फिलहाल अभी आईसीयू में है। गोली घुटने में लगने के कारण उनका खून काफी ज्यादा बह गया है। डॉक्टरों द्वारा बुलेट निकाल दी गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी हालत अभी भी स्थिर है। डॉक्टरों की माने तो अभिनेता को अभी दो-तीन दिन अस्पताल में ही रहना होगा।

बेटी ने बताया कैसा है हाल?

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मीडिया से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि वो अभी अभिनेता के साथ आईसीयू में ही है। उन्होंने बताया कि अभिनेता की सेहत में पहले से सुधार है। गोली लगने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका ऑपरेशन किया और वो सफल भी रहा। जो सभी टेस्ट करवाए गए उनमें अभिनेता की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है। आगे टीना ने बताया कि गोविंदा को 24 घंटों तक आईसीयू में ही रखा जाएगा। डॉक्टरों द्वारा गोविंदा को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। घबराने वाली कोई बता नहीं है।

घटना के समय क्या हुआ?

गोविंदा के साथ जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं। खबरों की माने तो गोविंदा को सुबह ही कोलकाता जाना था। जिस वक्त गोविंदा घर से निकल रहे थे उसी दौरान अचानक उनके हाथ से रिवॉल्वर फिसल गई। जिसके कारण गोली चल गई और उनके पैर में लगी।

Share This Article