Dehradun : उत्तराखंड: राज्यपाल ने की चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: राज्यपाल ने की चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: राज्यपाल ले गुरमीत सिंह ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चारधाम यात्रा की उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को यात्रा की सभी तैयारियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में शासन के उच्चाधिकारी, डीजीपी और सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की सामाजिक सांस्कृतिक व्यवस्था की पहचान है। सभी विभागों को अपने प्रयासों को इंटेग्रेट करके काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों कोा निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।

चारधाम यात्रा में टेक्नॉलजी का प्रयोग करें, वैल्यू अडिशन भी किया जाना वाहिए। राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा का अभिन्न अंग हैं, उनकी भागीदारी के बिना ये यात्रा सम्भव नहीं है। इनमें होटल वाले, गाड़ी वाले, दुकान वाले सभी इस यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार हैं, सबकी सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही किसी भी तरह आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Share This Article