Big News : Global Investor Summit के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, यहां पढ़ें कब और कहां होंगे रोड शो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Global Investor Summit के लिए सरकार की तैयारियां पूरी, यहां पढ़ें कब और कहां होंगे रोड शो

Yogita Bisht
3 Min Read
उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर समिट

गुरूवार को दिल्ली में उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट का कर्टेन रेजर किया गया। कर्टेन रेजर में ही उत्तराखंड को पांच हजार करोड़ का निवेश मिला है। उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर सरकार की तैयारियां पूरी हैं। इसके लिए देश के साथ ही विदेशों में रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

लंदन, सिंगापुर, ताइवान में होंगे इंटरनेशनल रोड शो

उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों को उत्तराखण्ड सरकार ने पूरी तरह से तैयार है। समिट को लेकर विदेश में पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो 25 सितंबर से 28 सितंबर तक लंदन में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इसमें शामिल होंगे।

इसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में सिंगापुर और ताइवान में रोड शो होंगे। वहीं दुबई और आबूधाबी में 16 से 20 अक्तूबर तक रोड शो के जरिए विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।

विदेश में होने वाले रोड शो में जाएगी अधिकारियों की टीम

विदेश में होने वाले रोड शो में राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों की टीम भी जाएगी। इसके बाद देश में तीन अक्टूबर को पहला रोड शो दिल्ली में आयोजित होगा।

उसके बाद छह और रोड शो का आयोजन किया जाएगा। जो अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में आयोजित होंगे। राज्य सरकार द्वारा निवेशक सम्मेलन के माध्यम से कम से कम ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।

कर्टेन रेजर में उत्तराखंड को मिला पांच हजार करोड़ का निवेश

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कर्टेन रेजर में ही उत्तराखंड को पांच हजार करोड़ का निवेश मिला है। आईटीसी ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया। महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ 1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया।

महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड उत्तराखण्ड में अगले तीन महीने में 1000 करोड़ के निवेश के साथ विभिन्न स्थानों पर 45 रिजोर्ट स्थापित करने जा रहा है। इससे 1500 लोगो के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। पूरे देश में यह महिन्द्रा हॉलीडेज एण्ड रिसोर्ट इण्डिया लिमिटेड का किसी भी राज्य में सबसे बड़ा निवेश है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।