Uttarakhand : वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद CM का बड़ा फैसला, विशेष मेडिकल कैंप आयोजित कराएगी सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद CM का बड़ा फैसला, विशेष मेडिकल कैंप आयोजित कराएगी सरकार

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
cm dhami angry

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पत्रकारों की सेहत को लेकर गंभीरता दिखाई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों के लिए जल्द ही एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किया जाए.

कई पत्रकार कह चुके हैं कम उम्र में दुनिया को अलविदा

बता दें मुख्यमंत्री धामी का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हुआ, जिसने मीडिया जगत को गहरे सदमे में डाल दिया. इससे पहले भी एक सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट मंजुल मंजिला को फील्ड में हार्ट अटैक आया था. इसके अलावा कई और पत्रकार काम समय में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

ये भी पढें : वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट मंजुल मांजिला का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

पत्रकारों के लिए होगा विशेष मेडिकल कैंप आयोजित

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, जो हर परिस्थिति में जनहित को प्राथमिकता देता है. ऐसे में उनका स्वास्थ्य सरकार की भी प्राथमिकता होना चाहिए. सीएम धामी ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि इस शिविर को शीघ्र और समन्वित तरीके से आयोजित कराया जाए.

मेडिकल कैंप में रहेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद

बताया जा रहा है पत्रकारों के लिए आयोजित होने वाले मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी और सभी जरूरी स्वास्थ्य जांचें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि पत्रकारों को समुचित चिकित्सकीय परामर्श और उपचार मिल सके. स्वास्थ्य सचिव ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।

सूचना विभाग परिसर में आयोजित होगा मेडिकल कैंप

मेडिकल कैंप जल्द ही सूचना विभाग परिसर में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह एक स्थायी व्यवस्था की शुरुआत है. भविष्य में भी समय-समय पर पत्रकारों के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिससे पत्रकारों को नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।