Highlight : कांग्रेस का बड़ा आरोप, निकाय चुनाव टालना चाहती है सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस का बड़ा आरोप, निकाय चुनाव टालना चाहती है सरकार

Yogita Bisht
1 Min Read
ललित जोशी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री ललित जोशी ने निकाय और पंचायत चुनाव को सरकार द्वारा एक साथ कराए जाने की सुगबुगाहट को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है कि सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है।

निकाय चुनाव टालना चाहती है सरकार

कांग्रेस नेता ललित जोशी ने सरकार पर निकाय चुनाव को जानबूझकर रोके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में हालात इतने बुरे हो गए हैं कि हाईकोर्ट को भी चुनाव कराने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी ये सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव को पीछे धकेलना चाहती है।

सका परिणाम राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनाव टालना चाहती है लेकिन जनता सब जानती है। भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं होगा। उल्टा लोग ये समझने लगे हैं की चुनाव आयोग और सरकार का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसका परिणाम राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।