Business : किसमें पैसा लगाकर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, सरकारी सुकन्या समृद्धि स्कीम या SIP? यहां दूर करें कन्‍फ्यूजन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसमें पैसा लगाकर मिलेगा ज्यादा रिटर्न, सरकारी सुकन्या समृद्धि स्कीम या SIP? यहां दूर करें कन्‍फ्यूजन

Renu Upreti
3 Min Read
Government Sukanya Samriddhi Scheme or SIP which is better?
Government Sukanya Samriddhi Scheme or SIP which is better?

बेटियों के भविष्य के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम चलाती है। इस स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है। मिनिमम 250 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है और 15 साल लगातार इस स्कीम में माता पिता को बेटी के नाम से पैसा जमा करना होता है। 10 साल तक के माता पिता इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और इस स्कीम के जरिए अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं। ये स्कीम उन पैरेंट्स के लिए काफी अच्छी है जो सुरक्षित और गांरटीड रिटर्न वाला स्कीम पर भरोसा करते हैं।

वहीं अगर आप जोखिम उठा सकते हैं, तो बेटी के लिए Mutual Funds में भी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें आपको सुरक्षा की गारंटी तो नहीं दी जा सकती, लेकिन 21 साल में इसके जरिए काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि 5000 रुपये महीने SSY में जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और अगर इतने ही अमाउंट की SIP शुरु की जाए तो क्या मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपये निवेश पर

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 15 सालों में 9,00,000 रुपये इंवेस्ट होंगे। इसके बाद पैरेंट्स को इस स्कीम में इंवेस्टमेंट नहीं करना होगा, लेकिन उस रकम को लॉक रखा जाएगा। 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी। 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से देखें तो इस स्कीम पर 18,71,031 रुपये ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपये मिलेंगे।

SIP में 5000 रुपये निवेश पर

वहीं अगर आप हर महीने 5000 रुपये SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं तो 15 सालों में आप 9,00,000 रुपये यहां भी निवेश करेंगे। SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है। ऐसे में अगर 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें त 15 सालों में 9 लाख के निवेश पर 16,22,880 रुपये ब्याज मिलेगा और इस स्कीम को अगर 15 सालों में ही निकाल लिया जाए तो आपको 25,22, 880 रुपये मिलेंगे, जो कि सुकन्या समृद्धि पर 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही है।

अगर आप इस निवेश को 1 साल और जारी रख लें यानी 15 की बजाय 16 साल निवेश कर लें, तो 12 फीसदी के हिसाब से 29,06,891 रुपए मिलेंगे, जोकि सुकन्‍या समृद्धि योजना के रिटर्न से कहीं ज्‍यादा हैं. अगर इस निवेश को लगातार 21 साल तक जारी रखें तो आप SIP के जरिए 56,93,371 रुपए तक प्राप्‍त कर सकते हैं. जबकि 21 सालों में आपका निवेश कुल 12,60,000 रुपए का होगा। यानी आपको निवेश पर 44,33,371 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे।

Share This Article