Big News : अलविदा ऋषि : सिर झुकाए पापा को एक टक देखते रहे रणबीर, बेटी नहीं कर पाई अंतिम दर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अलविदा ऋषि : सिर झुकाए पापा को एक टक देखते रहे रणबीर, बेटी नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार को 67 साल की उम्र में उनका मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह 2 साल से कैंसर से लड़ रहे थे। उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि बुधवार सुबह ऋषि को हॉस्पिटल ले जाया गया था। उनको सांस लेने में तकलीफ थी। ऋषि की मौत के बाद अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट किए हैं।

चंदनवाड़ी श्‍मशान में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार

वहीं दोपहर 4:15 बजे मुंबई के चंदनवाड़ी श्‍मशान में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया और वो पंचतत्व में विलीन हुए। अंतिम संस्कार में सिर्फ 24 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी। अभिषेक बच्चन और 5 पुजारी वहां पहले से ही मौजूद थे। आदर जैन, आलिया भट्ट, सैफ अली खान भी वहां बाद में पहुंचे। नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारेख, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, राहुल रवैल, करीना कपूर, सैफ अली खान, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, नताशा नंदन, रोहित धवन, राहुल रवैल समेत कुल 24 लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

एक टुक पिता को देखते रहे रणबीर

वहीं इस दौरान रणबीर कपूर पिता को एक टुक सिर छुकाए देखते रहे और बेटी र‍िद्ध‍िमा पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाईं। इस दौरान आलिया रोते हुए नजर आई। नम आंखों से परिवार और फैन्‍स ने गुरुवार शाम उन्‍हें आख‍िरी विदाई दी। अंतिम संस्कार के बाद मरीन लाइंस ब्रिज पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई जिसे हटाने के लिए पुलिस को परेशान होना पड़ा। पुलिस के लगातार अनाउंस करने के बाद भी भीड़ काबू में नहीं आ आई।

Share This Article