Uttarakhand : Good News : उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी को मिली PMO में एंट्री, बतौर अपर सचिव हुए नियुक्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Good news : उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी को मिली PMO में एंट्री, बतौर अपर सचिव हुए नियुक्त

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
IAS Amit negi

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर अपर सचिव नियुक्त किया है. बता दें आईएएस अमित नेगी इससे पहले उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी को मिली PMO में एंट्री

बता दें आईएएस अमित नेगी का हाल ही में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन हुआ था. केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था. आईएएस अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे.

उत्तराखंड कैडर के दो IAS संभालेंगे केंद्र में जिम्मेदारी

अब उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी केंद्र में पीएमओ के लिए अहम जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ में तैनात हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार देर शाम इसे लेकर लिस्ट जारी कर दी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।