Big News : उत्तराखंड : बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, इतने पदों पर जल्द होगी भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, इतने पदों पर जल्द होगी भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
government-jobs

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से नौकारी का इंतजार कर रहे बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द 1300 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। निदेशालय स्तर पर भर्ती का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। एलटी से प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन की वजह से खाली होने वाले पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा जाएगा।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के प्रमोशन का अंतिम प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इसके साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए भर्ती का प्रस्ताव बनाना भी शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एलटी शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर पूर्व में लोक सेवा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव पर आयोग ने कुछ जानकारियां मांगी थी।

आयोग की आपत्तियों का समाधान करते हुए प्रमोशन का संशोधित प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। अब शासन से औपचारिक पत्र आयोग को जाना है। इसके बाद आयोग डीपीसी की तारीख तय कर देगा। शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन की वजह से एलटी कैडर में खाली होने वाले पदों को भरने के लिए भी शिक्षा विभाग ने अभी से कसरत शुरू कर दी।

इन पदों को वर्तमान शैक्षिक सत्र में ही भरने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। विभागीय कोटे के अनुसार 2200 पदों में 40 फीसदी को बेसिक से प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा। बाकी 1300 से ज्यादा पद सीधी भर्ती के होंगे।

Share This Article