Dehradun : देहरादून वासियों के लिए खुशखबरी, घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर पढ़ें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून वासियों के लिए खुशखबरी, घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर पढ़ें

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
air service

समर सीजन की शुरुवात हो चुकी है। देहरादून वासियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी गोवा, कोलकाता या जम्मू जाने का प्लान कर रहे हैं तो खुश हो जाइये। दरअसल, देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 26 फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दी है।

26 मार्च से शुरू होगी एयर सर्विस

आगामी 26 मार्च से कोलकाता, गोवा और जम्मू समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार अकासा एयरलाइंस अपनी फ्लाइट उतारने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि समर शेड्यूल लागू होने के बाद जम्मू और कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट दोबारा शुरू की जाएगी।

गोवा के लिए होगी सीधी उड़ान

वहीं गोवा के लिए देहरादून से पहली बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। 26 मार्च से वर्तमान में संचालित की जा रहीं सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव कर दिया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।