Big News : वायु सेवा में अग्निवीर का ख्वाब देख रही पहाड़ी महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी ये छूट... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वायु सेवा में अग्निवीर का ख्वाब देख रही पहाड़ी महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी ये छूट…

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AIRFORCE WOMEN

वायु सेवा में अग्निवीर का ख्वाब देख रही उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। अग्निवीर वटु भर्ती के लिए पहाड़ी क्षेत्र की महिलाओं को लंबाई में पांच सेमी की छूट दी गई है। इसमें महिला उम्मीदवारों को भर्ती में छूट दी जाएगी। पहाड़ में महिलाओं की लंबाई कम होती है। ऐसे में वायु सेना के विंग कमांडर एके सारस्वत ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक हरबीर सिंह को इस सन्दर्भ में पत्र लिखा था।

12वीं पास और डिप्लोमा धारक को मिलेगा बोनस

निदेशक हरबीर सिंह ने बताया की भर्ती में 10वीं पास और आइटीआइ पास को 20 अंक, 10वीं पास और दो से तीन साल के डिप्लोमा पर 30 अंक, 12वीं पास और एक वर्षीय आइटीआइ पास को 30 अंक, 12वीं पास और दो साल के आइटीआइ पास को 40 अंक, 12वीं पास और डिप्लोमा धारक को 50 अंक का बोनस दिया जाएगा।

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं उम्मीदवार आवेदन

  • भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट anipathvayu.cdc.i के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
  • अविवाहित पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से शुरू हो गई है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।
  • इन पदों पर चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा 20 मई 2023 से आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

बता दें उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।अगर इस भर्ती के लिए 21 साल से ऊपर के उम्मीदवार आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।