Big News : चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सरकार शुरू करने जा रही है ये सुविधा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सरकार शुरू करने जा रही है ये सुविधा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BOY USING PHONE

इस साल चारधाम यात्रा पार आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) की वेबसाइट पर कैब बुक कर सकेंगे। इसके लिए जीएमवीएन ने तैयारी शुरू कर दी है।

एक क्लिक में किफायती दामों में की जाएगी कैब बुक

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जा चुकी है। जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की तिथि का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा को सरल और सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गया है।

ट्रेवल एजेंसियों को किया गया है आमंत्रित

ऐसे में जीएमवीएन की ओर से भी तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार अपनी वेबसाइट पर कैब बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। विभाग की ओर से इसके लिए ट्रेवल एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें अभी तक GMVN की वेबसाइट पर सिर्फ गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग की सुविधा मिलती है।

एक क्लिक पर पहुंचेगी कैब

कैब बुकिंग की सुविधा के लिए अगर कोई पर्यटक या तीर्थयात्री जीएमवीएन के होटल से उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर कैब की बुकिंग करता है तो उसे किफायती दामों में कैब उपलब्ध होगी। GMVN की वेबसाइट पर कैब बुकिंग करने पर अन्य ट्रेवल कंपनियों की तर्ज पर लोकेशन पर कैब पहुंचेगी। बता दें इसका लाभ उन तीर्थयात्रियों को मिलेगा जो अन्य राज्य से चारधाम यात्रा के लिए आएंगे। इसके साथ ही आसपास की जगह घूमने के इच्छुक होंगे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।