Dehradun : खुशखबरी : सेना में जाने का सपना होगा पूरा, 12वीं पास इन युवाओं के लिए मौका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खुशखबरी : सेना में जाने का सपना होगा पूरा, 12वीं पास इन युवाओं के लिए मौका

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

सेना में भर्ती होने का ख्वाब बुन रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना में कई तरह के पदों पर भर्ती होगी है। सेना में सीधे कमीशन के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम, टीईएस के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 12वीं पास युवा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। भारतीय सेना में टीईएस के तहत 90 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नौ सितंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं। सभी पदों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

इसके लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों के लिए वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। आवेदक की न्यूनतम उम्र 16 साल 6 महीने होनी चाहिए। अधिकतम आयु 19 साल 6 महीने होनी चाहिए। आयु की गणना एक जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। टीईएस कोर्स के लिए आवेदन करने को सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आवेदन भर सकते हैं।

Share This Article